बहुत से लोग यह सर्च करते है ऑनलाइन की वो अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे डाउनलोड कर सकते है. सबसे पहले तो आप सभी लोगो का यह दुविधा ख़तम करते है की आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट से बिना मोबाइल नंबर के “डाउनलोड नहीं कर सकते” है, ऐसा मुमकिन नहीं है. आप कोई भी तरीका चुने, चाहे आप आधार नंबर से डाउनलोड कर रहे हो, चाहे आप अपने नाम और जन्म तिथि का प्रयोग करके डाउनलोड कर रहे हो या चाहे आप एनरोलमेंट नंबर की सहायता से यह कार्य कर रहे हो, आपको हर जगह पे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना ही पड़ेगा वन टाइम पासवर्ड यानी की OTP के लिए, जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन देख कर डाउनलोड कर पाएंगे.
बहुत से लोगो को यह संदेह है की वो अपना आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के निकल सकते है, तो आप सभी को कही और जा जा के तरीकों को नहीं देखना है, आपको क्या करना है इस चीज़ में,आप उसे नीचे से पढ़ सकते है. और यदि आपको लगता है की बिना मोबाइल नंबर के आप डाउनलोड कर सकते है ऑनलाइन अपना आधार कार्ड तो आप बेशक आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा के सभी तरीकों को अच्छे से देख सकते है जिसमे साफ़ साफ़ OTP की मांग की गई है जो की आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा.
अगर आपके पास किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर नहीं है तो आप यह स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और समझे.
स्टेप १ – अपने सबसे नज़दीकी “आधार सेंटर” पर जाये.
स्टेप २ – वहाँ जा के अपने बायो मैट्रिक्स यानी की हाथ के “अँगूठे” का स्कैन और अपनी “आँखों” का स्कैन दे.
स्टेप ३ – अपने दूसरे प्रूफ यानी की पैन कार्ड का कोई और प्रूफ को अपने साथ ले के जाये अपनी पहचान दिखाने के लिए.
स्टेप ४ – वहाँ बैठा कर्मचारी आपकी सारी डिटेल्स चेक करके आपको आपका आधार प्रिंट करके दे देगा जिसके ५० रूपए चार्जेस देना अनिवार्य है.
यह एक मात्र तरीका है जिसमे आप अपने मोबाइल नंबर के बिना भी अपने आधार कार्ड को प्राप्त कर सकते है. यदि आप ऑनलाइन आधार कार्ड निकलने की कोशिश कर रहे है बिना मोबाइल नंबर के तो कृपया अपना समय व्यर्थ न करे क्योंकि ऐसा कोई भी तरीके नहीं है जिसमे की आप अपने मोबाइल नंबर के बिना अपने “आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड” कर सके. ऊपर बताया गया जो तरीका है यही बस आपको आपका आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के दिला सकता है.
सरकार ने अब सबका मोबाइल फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है ताकि हर इंसान का आधार सुरक्षित रहे और कोई उसका दुरुपयोग न करे पाए, तो इसके चलते अब आपको कोई भी ऐसा तरीका मिलना नामुमकिन है जिसमे की आप अपने फ़ोन नंबर के बिना अपना आधार डाउनलोड कर पाए.
अगर आप यह जानकारी पढ़ चुके है तो आगे सभी मित्रों व अपने जानकारों को भी बताये ताकि वो लोग भी अपने समय इसमें न लगा कर किसी आधार सेंटर से जा के आसानी से अपना आधार कार्ड हाथों हाथ प्राप्त कर सके.