Posts by HoC0WCnTmZ

आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर

बहुत से लोग यह सर्च करते है ऑनलाइन की वो अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे डाउनलोड कर सकते है. सबसे पहले तो आप सभी लोगो का यह दुविधा ख़तम करते है की आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट से बिना मोबाइल नंबर के “डाउनलोड नहीं कर सकते” है, ऐसा मुमकिन नहीं है. आप कोई भी तरीका चुने, चाहे आप आधार नंबर से डाउनलोड कर रहे हो, चाहे आप अपने नाम और जन्म तिथि का प्रयोग करके डाउनलोड कर रहे हो या चाहे आप एनरोलमेंट नंबर की सहायता से यह कार्य कर रहे हो, आपको हर जगह पे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना ही पड़ेगा वन टाइम पासवर्ड यानी की OTP के लिए, जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन देख कर डाउनलोड कर पाएंगे. 

बहुत से लोगो को यह संदेह है की वो अपना आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के निकल सकते है, तो आप सभी को कही और जा जा के तरीकों को नहीं देखना है, आपको क्या करना है इस चीज़ में,आप उसे नीचे से पढ़ सकते है. और यदि आपको लगता है की बिना मोबाइल नंबर के आप डाउनलोड कर सकते है ऑनलाइन अपना आधार कार्ड तो आप बेशक आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा के सभी तरीकों को अच्छे से देख सकते है जिसमे साफ़ साफ़ OTP की मांग की गई है जो की आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा. 

अगर आपके पास किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर नहीं है तो आप यह स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और समझे.

स्टेप १ – अपने सबसे नज़दीकी “आधार सेंटर” पर जाये.

स्टेप २ – वहाँ जा के अपने बायो मैट्रिक्स यानी की हाथ के “अँगूठे” का स्कैन और अपनी “आँखों” का स्कैन दे.

स्टेप ३ – अपने दूसरे प्रूफ यानी की पैन कार्ड का कोई और प्रूफ को अपने साथ ले के जाये अपनी पहचान दिखाने के लिए.

स्टेप ४ – वहाँ बैठा कर्मचारी आपकी सारी डिटेल्स चेक करके आपको आपका आधार प्रिंट करके दे देगा जिसके ५० रूपए चार्जेस देना अनिवार्य है.

यह एक मात्र तरीका है जिसमे आप अपने मोबाइल नंबर के बिना भी अपने आधार कार्ड को प्राप्त कर सकते है. यदि आप ऑनलाइन आधार कार्ड निकलने की कोशिश कर रहे है बिना मोबाइल नंबर के तो कृपया अपना समय व्यर्थ न करे क्योंकि ऐसा कोई भी तरीके नहीं है जिसमे की आप अपने मोबाइल नंबर के बिना अपने “आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड” कर सके. ऊपर बताया गया जो तरीका है यही बस आपको आपका आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के दिला सकता है. 

सरकार ने अब सबका मोबाइल फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है ताकि हर इंसान का आधार सुरक्षित रहे और कोई उसका दुरुपयोग न करे पाए, तो इसके चलते अब आपको कोई भी ऐसा तरीका मिलना नामुमकिन है जिसमे की आप अपने फ़ोन नंबर के बिना अपना आधार डाउनलोड कर पाए. 

अगर आप यह जानकारी पढ़ चुके है तो आगे सभी मित्रों व अपने जानकारों को भी बताये ताकि वो लोग भी अपने समय इसमें न लगा कर किसी आधार सेंटर से जा के आसानी से अपना आधार कार्ड हाथों हाथ प्राप्त कर सके.

अपना आधार कार्ड देखे नाम से

“आधार कार्ड” निकालने के काफी अलग अलग तरीके है जिससे की आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते है. इ आधार कार्ड डाउनलोड करने का एक तरीका यह भी है की आप अपने जन्म तिथि और अपने नाम का प्रयोग करके अपना आधार-कार्ड डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है. यदि आपको “आधार नंबर” या “एनरोलमेंट ID” ग्यात न हो तो आप इस तरीके से आसानी से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन आधार की वेबसाइट से जा के डाउनलोड कर सकते है वह बी कुछ ही वक़्त में. इ आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही सरल कार्य है और बहुत से तरीके है इसे ऑनलाइन आधार की वेबसाइट से डाउनलोड करने के जैसे की आप अपने आधार नंबर से उससे बहुत सरलता से डाउनलोड कर सकते है पर यदि किसी कारण आप यह तरीके से अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो आप “अपना आधार कार्ड देखे नाम से”

इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और समझे की आप अपने इ आधार कार्ड को ऑनलाइन आधार की वेबसाइट से कैसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

स्टेप १ – आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये और माय आधार पे क्लिक करे.

स्टेप २ – माय आधार में लॉस्ट वाले ऑप्शन को क्लिक करे तो आपके पास कुछ इस तरह का पेज खुल के सामने आएगा.

स्टेप ३ – आप अपने नाम मोबाइल नंबर और ईमेल ID को भरे और फिर OTP की मांग करे. 

स्टेप ४ – OTP जो आपके मोबाइल पे आया है उससे आप नीचे भर के वेरीफाई करे.

स्टेप ५ – आपके मोबाइल पे एक मैसेज आएगा की आपका आधार एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर यह है.

स्टेप ६ – फिर से आधार की वेबसाइट पे जाये और माय आधार को ओपन करके डाउनलोड आधार पे क्लिक करे.

स्टेप ७ – अपने एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर को बाकी अन्य जानकारी को भरे और फिर से एक बार otp की मांग करे

स्टेप ८ – otp को भरे और अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड करे.  

आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करे इन सभी स्टेप्स को इसी तरह से फॉलो करने पे. यदि आपको आपका ID नंबर याद ना हो तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही लाभदायक है जिससे की आप आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है. आधार कार्ड देखे नाम से अपने मोबाइल फ़ोन में कही भी और उससे डिजिटली अपने पास अपने मोबाइल फोन में  सुरक्षित तरीके से रख ले. आधार कार्ड का होना अब हर व्यक्ती के लिए अनिवार्य है और इसका प्रयोग अब हर बड़ी कंपनी में या आपकी जानकारी के लिए हर विभाग में किया जाता है. आधार कार्ड से ही हर इंसान की अब पहचान है और इसी से आपकी हर वस्तु को लिंक किया जा रहा है. यदि आपके पास अपना आधार कार्ड अभी तक नहीं है तो उसका पंजीकरण अपने पास ही किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस से करवाए और यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के ऊपर के सभी स्टेप्स को इसी तरह से फॉलो करे.

आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर

यदि आप अपने “आधार कार्ड” को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है क्योंकि चाहे आप कोई बी तरीके से अब आधार- कार्ड कोमोलिने निकलना चाहे आपके पास आपके रजिस्टर्ड नंबर पे एक OTP आएगा जो की आपको शेयर करना पड़ेगा अपने आधार निकालते समय. सरकार द्वारा यह नियम लागू किया गया है की आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होगा और इस की वजह से आपको हर तरीके में अब फ़ोन नंबर की आवश्यकता पड़ती है. सरकार द्वारा आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर की सुविधा ऑनलाइन सभी नागरिकों को प्रदान की गई है जिससे की आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फ़ोन का उसे करके अपने आधार कार्ड अपने पास डाउनलोड करके रख सकते है. मोबाइल से अपने आधार कार्ड को प्राप्त करने के कई तरीके है जिनमे से मुख्य तरीके नीचे आपकी मदद के लिए दिए गए है, आप इन्हे पढ़े और अपने समस्या के हिसाब से आप अपने विकल्प चुन के अपने आधार कार्ड ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से निकाल सकते है.

पहले तरीका यह है की आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करे और अपने आधार कार्ड ऑनलाइन जा के निकाल ले. इसके लिए पहले आपको आधार की वेबसाइट पे जाना होगा फिर माय आधार के ऑप्शन के अंदर जा के आपको डाउनलोड आधार पे क्लिक करना है, उसके बाद आप अपने आधार कार्ड का नंबर डाले और आपके मोबाइल नंबर पे ek OTP आएगा जिससे आप वह दाल के वेरीफाई करेंगे उसके बाद आप एक छोटा सा सर्वे दे के अपने आधार कार्ड वहाँ से असंनि से डाउनलोड कर सकते है. इस लिंक पे जाये और अच्छे से समझे की आपको क्या करना है –

दूसरा तरीका यह है की आपको आधार की वेबसाइट पे जाना है फिर लॉस्ट वाले लिंक को खोलना है आपके पास ऑप्शन आएगा अपने नाम और फ़ोन नंबर डालने का तो आप यह जानकारी वहाँ डाले उसके बाद OTP की मांग करे, फिर उसे लिख कर वेरीफाई करे तो आपके पास आपका “एनरोलमेंट नंबर” या “आधार नंबर” जों आप चुनेंगे ऑप्शन में से वह आ जाएग किसकी सहायता से आप अपने आधार कार्ड डाउनलोड आधार वाले लिंक से डाउनलोड कर सकते है. और अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाये – 

तीसरा तरीका यह है की अगर आपको अपने आधार नंबर याद नहीं है तो आप अपने “एनरोलमेंट नंबर” का इस्तेमाल करके अपने आधार- कार्ड डिजिटली डाउनलोड करके अपने फोन मई अपने पास रख सकते है. अगर आपके पास आधार नंबर और एनरोलमेंट नंबर दोनों नहीं है तो आप पहले ऊपर दिए गए तरीके से उससे अपने मोबाइल फ़ोन में सेव करे फिर उसके बाद डाउनलोड आधार में जा के एनरोलमेंट नंबर से उससे डाउनलोड करे. पर यदि आपके पास एनरोलमेंट नंबर पहले से पड़ा है तो आप सीधा उसके प्रयोग करके अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है.

यह तीनों तरीके आपको १०० प्रतिशत मदद करेंगे आपका आधार डाउनलोड करने में और सभी तरीकों में आपका मोबाइल नंबर का प्रयोग होगा उसके बिना आप अपने आधार कार्ड ऑनलाइन नहीं निकल सकते. “आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर” की सुविधा सरकार ने ज दी है उसका भरपूर लाभ उठाये और कही और जाने के बजाए अपने आधार कार्ड ऑनलाइन घर बैठे हुए कुछ ही समय मई निकल लें. 

यदि आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो इसे ज़रूर पढ़े –