अपना आधार कार्ड देखे नाम से

“आधार कार्ड” निकालने के काफी अलग अलग तरीके है जिससे की आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते है. इ आधार कार्ड डाउनलोड करने का एक तरीका यह भी है की आप अपने जन्म तिथि और अपने नाम का प्रयोग करके अपना आधार-कार्ड डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है. यदि आपको “आधार नंबर” या “एनरोलमेंट ID” ग्यात न हो तो आप इस तरीके से आसानी से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन आधार की वेबसाइट से जा के डाउनलोड कर सकते है वह बी कुछ ही वक़्त में. इ आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही सरल कार्य है और बहुत से तरीके है इसे ऑनलाइन आधार की वेबसाइट से डाउनलोड करने के जैसे की आप अपने आधार नंबर से उससे बहुत सरलता से डाउनलोड कर सकते है पर यदि किसी कारण आप यह तरीके से अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो आप “अपना आधार कार्ड देखे नाम से”

इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और समझे की आप अपने इ आधार कार्ड को ऑनलाइन आधार की वेबसाइट से कैसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

स्टेप १ – आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये और माय आधार पे क्लिक करे.

स्टेप २ – माय आधार में लॉस्ट वाले ऑप्शन को क्लिक करे तो आपके पास कुछ इस तरह का पेज खुल के सामने आएगा.

स्टेप ३ – आप अपने नाम मोबाइल नंबर और ईमेल ID को भरे और फिर OTP की मांग करे. 

स्टेप ४ – OTP जो आपके मोबाइल पे आया है उससे आप नीचे भर के वेरीफाई करे.

स्टेप ५ – आपके मोबाइल पे एक मैसेज आएगा की आपका आधार एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर यह है.

स्टेप ६ – फिर से आधार की वेबसाइट पे जाये और माय आधार को ओपन करके डाउनलोड आधार पे क्लिक करे.

स्टेप ७ – अपने एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर को बाकी अन्य जानकारी को भरे और फिर से एक बार otp की मांग करे

स्टेप ८ – otp को भरे और अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड करे.  

आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करे इन सभी स्टेप्स को इसी तरह से फॉलो करने पे. यदि आपको आपका ID नंबर याद ना हो तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही लाभदायक है जिससे की आप आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है. आधार कार्ड देखे नाम से अपने मोबाइल फ़ोन में कही भी और उससे डिजिटली अपने पास अपने मोबाइल फोन में  सुरक्षित तरीके से रख ले. आधार कार्ड का होना अब हर व्यक्ती के लिए अनिवार्य है और इसका प्रयोग अब हर बड़ी कंपनी में या आपकी जानकारी के लिए हर विभाग में किया जाता है. आधार कार्ड से ही हर इंसान की अब पहचान है और इसी से आपकी हर वस्तु को लिंक किया जा रहा है. यदि आपके पास अपना आधार कार्ड अभी तक नहीं है तो उसका पंजीकरण अपने पास ही किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस से करवाए और यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के ऊपर के सभी स्टेप्स को इसी तरह से फॉलो करे.

(Visited 639 times, 1 visits today)

Leave A Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *