अपना आधार कार्ड डाउनलोड करे
नीचे डाउनलोड करने का सबसे सरल तरीका देखे




आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे सरल तरीका
“आधार-कार्ड” एक प्रमाण पत्र है जो की आपकी सारी जानकारी दिखाता है की आप कोन है कहा रहते है और यह प्रमाण पत्र आपके सारे दूसरे प्रमाण पत्र से लिंक होता है, सरकार द्वारा लागु किये गए नियम के मुताबिक आपको अपने सभी खाते, नंबर व् अन्य दस्तबेजो को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. आप अब कही भी जाये आपकी जानकारी के लिए हर जगह आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है आपकी वास्तविकता और आपकी पहचान के लिए. “आधार कार्ड डाउनलोड” करना बहुत ही सरल है जो की आप चंद मिनटो में कर सकते है. आप कई तरीको से आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है पर यहाँ आपको हम बता रहे है की आधार कार्ड अपने “आधार कार्ड नंबर“ से कैसे डाउनलोड किया जाता है. अगर आप भी अपना आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है कृपया यह स्टेप्स को फॉलो करे.
स्टेप १ – सबसे पहले आधार कार्ड डिजिटली डाउनलोड करने के लिए आधार की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाये.

स्टेप २ – उसके बाद माय आधार पर जाके “डाउनलोड आधार” पर क्लिक करे.
स्टेप ३ – आपके पास तीन विकल्प आएंगे उसमे से आपको “आधार नंबर” वाले विकल्प को क्लिक करना है.

स्टेप ४ – अपना १२ अंको का “आधार नंबर” इसके निचे डाले और यदि आप नंबर दिखाना नहीं चाहते तो आप मास्क्ड आधार पे क्लिक कर सकते है.
स्टेप ५ – अब वेरिफिकेशन कोड को डाले और otp पे क्लिक करे जो की आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे आएगा.
स्टेप ६ – “वन टाइम पासवर्ड” को डाले और अपना “आधार कार्ड डाउनलोड” करने के अगले स्टेप पर चले.

स्टेप ७ – अब आपके सामने एक सर्वे आएगा आप उसे पूरा करे फिर वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करे.

यह सभी ऊपर दिए गए तरीके से आगे बढे और अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड करे अपने आधार कार्ड नंबर की सहायता से. यह एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे आप अपने इ आधार को डाउनलोड करके अपने पास रख भी सकते है या फिर आप उसका प्रिंट निकलवा सकते है. आधार कार्ड होना आवश्यक है और यदि आपके पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है तो आपको शीघ्र अति शीघ्र अपने कसी पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना चाइए और आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए. आधार कार्ड से ही आपकी पहचान है और आगे आने वाले समय में आधार कार्ड ही हर जगह मान्य होगा.
आधार कार्ड डाउनलोड करने के और भी तरीके है जिससे आप ऑनलाइन जाके आधार की वेबसाइट की सहायता से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है बिना कसी मुश्किल के. यदि आपको किसी भी प्रकार की मुश्किल लगती है इस तरीके में तो आप बेशक कोई दूसरा तरीके का इस्तेमाल करके अपने “आधार -कार्ड” को प्राप्त कर सकते है. आप हमारे दूसरे तरीके भी देख सकते है जो की हमने आपकी सहायता के लिए डाले है.